तूफान से टाॅवर, पेड़ व बिजली के पोल हुए धराशाही

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर बीती रात तेज हवाओं के साथ आये आंधी तूफान ने शहर से लेकर ग्रामीण आंचलों तक तबाही मचा दी जिससे लोगों का भारी नुकसान हो गया। विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गयी तेज रफ्तार तूफान से बिजली के पोल, हरे पेड़, मोबाइल टाॅवर, घरों के छप्पर व वाहन क्षतिग्रस्त हो गये तो वहीं किसानों का भारी नुकसान हो गया।
बुधवार की अर्द्धरात्रि तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान ने जनपद मे तबाही मचा दी लोग मे तूफान की रफ्तार को देख हड़कंप मचा रहा। तेज तूफान से तबाही का मंजर शहर से लेकर गांव तक देखने को मिला। सैकड़ों हरे पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गये, बिजली के पोल धराशाही हो गये, लोगों के घरों मे पड़े छप्पर व टीनशेड उड़ गये। कई जगह तो लोग अर्द्धरात्रि तूफान को देखकर इधर उधर भागने लगे जिससे कई लोगों की घायल होने की सूचना है। हर तरफ लोगों मे दहशत मची रही। वहीं आम का भी भारी नुकसान हुआ है। बिजली के खंभों के धराशाही हो जाने से जहां मार्गों मे जाम की स्थिति बनी रही तो वहीं पूरे दिन विद्युत आपूर्ति कई इलाकों मे बाधित रही। ग्रामीण आंचलों मे तो बिजली के पोल उखड़कर गिर गये। वहीं किसानों का भी तूफान के साथ हुयी बारिश से भारी नुकसान हो गया। तूफान को देखकर लोगों मे हडकंप मचा रहा लेकिन जनपद के किसी भी क्षेत्र से बड़ी अनहोनी की घटना नही हो सकी। वहीं शहर के ज्वालागंज बस स्टाप के नगर पालिका मार्केट के ऊपर निजी इण्टरनेट कम्पनी का अवैध तरीके से लगे टाॅवर भी तूफान से गिर गया। गिरने से पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया यदि यह हादसा दिन मे होता तो बड़ी घटना होने से रोका नही जा सकता था। सवाल यह उठता है कि ऐसे निजी कम्पनियों को मानक को दरकिनार कर किस तरह से टाॅवर लगाने की अनुमति दी गयी। वहीं नगर पालिका मे खड़ंे वाहन पर भी पेड़ गिर गया जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इसी तरह शहर के कई विद्युत पोलों एवं तारों पर पेड़ उखड़कर गिर गये जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.