फतेहपुर।न्यूज़ वाणी लक्ष्मी निवास दीक्षित फतेहपुर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के वाहिदपुर गांव निवासी मोतीलाल का 50 वर्षीय पुत्र रामराज साइकिल से बाजार जा रहा था। तभी अल्लीपुर के समीप हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से घायल हो गया। इसी क्रम में कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव निवासी शिव बहादुर का 20 वर्षीय पुत्र गोलू 20 बाइक द्वारा शहर आ रहा था। जैसे ही वह गांव से रोड़ पर पहुंचा। तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर हथगाम कस्बा निवासी कवारी की 40 वर्षीय पत्नी केशकली जंगल से घर आ रही थी। तभी बाइक की टक्कर लग जाने से घायल हो गयी। इसी तरह 55 वर्षीय भुइया, श्रीराम, कुलदीप, कुसमा, भुइया, नीलम, रामदेवी, पवन व शालिनी अलग-अलग घटनाओं में घायल हो गयीं। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 नम्बर एम्बुलेन्स ने सभी घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने गोलू की हालत चिंता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल काॅलेज के लिये रिफर कर दिया।
Prev Post