कराकस । वेनेजुएला में विपक्षी दलों ने 20 मई को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के बहिष्कार का एलान किया है। दलों का कहना है कि वह चुनावों में हिस्सा नहीं लेंगे। विपक्षी पार्टियों ने नागरिकों से भी इन चुनावों से दूर रहने की अपील की है। समाचार एजेंसी के अनुसार विपक्षी दलों ने वोट के दिन राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की मांग की है।
एमयूडी की ओर से कांग्रेस की नेता डेल्सा सोलोरजैनो ने कहा कि 20 मई के चुनाव का बहिष्कार करना राष्ट्रहित में है और सरकार को देश में लोकतंत्र की बहाली करनी चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि है कि 20 मई के चुनावों में भाग नहीं लेने से का यह मतलब नहीं है कि हम भविष्य में होने वाले चुनावों में भी भाग नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि यदि मादुरो यह चुनाव जीत जाते हैं तो उनकी सरकार को मान्यता नहीं मिलेगी।