यूपी मेरिट मे स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2018 में यूपी में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का मेधा सम्मान समारोह शुक्रवार को कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में आयोजित किया गया। जिसमे जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, मुख्य विकास अधिकारी चाॅदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक राहुल राज, अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव ने मेधा सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं को सील्ड एवं उनके माता-पिता को साल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने छात्र-छात्राओ को बधाई देते हुए कहा कि इन होनहार छात्र-छात्राओं ने प्रदेश व देश में जनपद का नाम रोशन किया है। उन्होने कहा कि प्रतिभा को कोई रोक नही सकता और प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नही होती है, शिक्षा अॅधेरे से उजाले की ओर ले जाती है जिस क्षेत्र में रूचि हो उसी क्षेत्र में अपना लक्ष्य बनाये और उसके अनुरूप परिश्रम करें और लक्ष्य को हासिल करें तथा कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षित करते है एवं अभिभावक भी होता है। भविष्य में ऐसे ही काम करते रहे जिससे गांव, जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन हो। पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने कहा कि चुनौतियों और संघर्षो से ही सफलता मिलती है इन बच्चों ने परिश्रम करके अपना लक्ष्य प्राप्त कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक एवं वहां उपस्थित अन्य अधिकारियों व अभिभावको एवं गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम आगे भी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देंगे जिससे वे जनपद तथा प्रदेश का नाम रोशन करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.