शिक्षित समाज के निर्माण के लिए छात्र आयें आगे- डा0 विनीता

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर निर्धन छात्राओं को प्रवृत्त छात्रवृत्ति दिये जाने के साथ ही राजकीय विद्यालय द्वारा छात्राओं के कैरियर को बेहतर बनाये जाने के लिए काउन्सिलिंग व रोजगार परक कोर्स की सुविधा उपलब्ध है जिनके माध्यम से छात्राएं अपना भविष्य उज्जवल बना सकती हैं। उक्त बातें डा0 भीमराव अम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डा0 विनीता यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
शुक्रवार को महाविद्यालय कैम्पस स्थित कार्यालय मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्राचार्य डा0 विनीता यादव ने कहा कि निजी महाविद्यालयों से कड़ी स्पर्धा करते हुए राजकीय महाविद्यालय छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराता है। साथ ही लाइब्रेरी व बुक बैक की सहायता से गरीब व निर्बल वर्ग की छात्राओं को शिक्षा दिलाये जाने के साथ ही महाविद्यालय द्वारा अतिरिक्त छात्रवृत्ति उपलब्ध करायी जाती है। उन्हें रोजगार के सुनहरे अवसर दिलाये जाने के लिए रोजगार परक विषयों के साथ-साथ एनसीसी एनएसएस व रेजर्स के कोर्स उपलब्ध है। उन्होनें कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण व उन्हें स्वालम्बी बनाये जाने के लिए बालिकाओं को उच्च शिक्षा हासिल करना अत्यन्त आवश्यक बेटियां शिक्षित हुए बिना स्वच्छ व शिक्षित समाज का निर्माण सम्भव नही हो सकता। साथ ही कहा कि राजकीय महिला महाविद्यालय मे बीए, बीएससी के प्रथम वर्ष के प्रवेश 3 मई से प्रारम्भ कर दिये गये प्रवेश के लिए छात्राएं महाविद्यालय स्थित कार्यालय से सम्पर्क कर विवरणिका को प्राप्त कर सकती है। इस मौके पर डा0 प्रशांत व अन्य शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.