हैण्डपम्प खराब होने से प्राथमिक स्कूलों के बच्चे रहते प्यासे

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए पेयजल समस्या को लेकर अफसर गंभीर नही दिख रहे है। आधे से अधिक परिषदीय स्कूलों के हैंडपंप पानी नही उगल रहे है। जिससे बच्चें पानी के लिए दूर दराज के हैंडपंप जाते है। वहीं टीचर को अपनी बोतल साथ में लेकर जाते है। इस ओर अफसर से लेकर जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों की संख्या 2647 के आस पास है। इनमें से अधिकांश स्कूलों के हैण्डपंप पानी नहीं उगल रहे है। विभागीय आकड़ों के मुताबिक 50 स्कूल ऐसे है। जहां पर हैंडपंप लगे नही हैं करीब पांच सौ से अधिक हैण्डपंप रिबोर की स्थिति में है। इतने ही हैण्डपंप खराब हो चुके है। जोड़ककर देखा जाए तो एक हजार से अधिक स्कूलों के हैडंपप पानी नही उगल रहे हैं जब कि विभाग ने हैण्डपंपों की सूची बनाकर कार्यदायी संस्था को भेज दिया है। लेकिन अभी तक परिषदीय स्कूलों के हैंडपंप ठीक नही कराए गए है। हैंडपपों की स्थिति विजयीपुर, असोथर, धाता, ऐरायां सहित अधिकांश ब्लाकों में है। शिक्षकों का कहना है कि पानी न होने के कारण काफी दिक्कत उठाना पड़ रहा है। दूर दराज से पानी लाकर एमडीएम बनवाना पड़ रहा हैं जब कि लिखित रूप में ग्राम प्रधान, बीईओ से लेकर बीएसए तक को अवगत कराया जा चुका है लेकिन हैंडपंप नही ठीक हो पा रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.