अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक घायल

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान मासूम बच्ची समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रिफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के बिलंदपुर गांव निवासी छोटू अपनी पुत्री किरन अन्य परिवार सहित शादी समारोह में गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव जा रहे थे। बताते हैं कि राधानगर अंदौली पाॅवर हाउस के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने किरन को टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी। पुलिस ने चालक को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया। इसी क्रम में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव निवासी स्व. मुरली का 65 वर्षीय पुत्र चंद्रिका प्रसाद साइकिल से कहीं जा रहा था। तभी इसी थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी रामसागर का 18 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र मोटर साइकिल से रिश्तेदारी में जा रहा था। तभी गौरा कला के समीप बाइक और साइकिल में भिड़ंत हो गयी। जिसके फलस्वरूप दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। इसी प्रकार थरियांव थाना क्षेत्र के रमवां गांव निवासी स्व. रहमाल का 55 वर्षीय पुत्र शीतल मौर्या मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। उधर किशनपुर थाना क्षेत्र के एकडला गांव निवासी बदलू का 30 वर्षीय पुत्र प्रणव कुमार मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। जबकि अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक लगभग 20 वर्षीय अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सदर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी गौतम नगर निवासी रघुराई का 21 वर्षीय पुत्र शिवस्वरूप जो ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बा स्थित एलआईसी में गार्ड की नौकरी करता है। बताते हैैं कि बाइक से वह ड्यूटी जा रहा था। तभी खटौली के समीप टैªक्टर ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 नम्बर एम्बुलेन्स ने सभी घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने अज्ञात की हालत हालत गंभीर देखते हुये कानपुर मेडिकल काॅलेज के लिये रिफर कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.