एक लाख से अधिक की अवैध शराब पकड़ी, एक गिरफ्तार

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर पुलिस अधीक्षक राहुल राज के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत शुक्रवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर बिंदकी पुलिस ने एक कार से लाखों रूपये की अवैध शराब बरामद करते हुये जहां एक तश्कर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य साथी भाग जाने में सफल रहे। जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस दबिशे दे रही है। जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी बिंदकी अभिषेक तिवारी व कोतवाल अनंत प्रसाद तिवारी के निर्देश पर थाने में तैनात उपनिरीक्षक आशीष सिंह अपने सहयोगी उपनिरीक्षक विपिन यादव, हेड कांस्टेबिल केसरी सिंह, कांस्टेबिल विपिन व कांस्टेबिल अतुल तिवारी के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने के उद्देश्य से आज दोपहर लगभग 12 बजे गश्त कर रहे थे। जैसे ही पुलिस पार्टी कुछ दूर पहुंची तभी उनके खास मुखबिर ने सूचना दिया कि नंदापुर नलकूप के समीप एक सफेद रंग की डिजायर कार खड़ी है जिसकी नम्बर यूपी 71 ईडी 2096 है। जिसमें अवैध शराब लदी है, सूचना पाते ही पुलिस पार्टी हरकत में आ गयी और मुखबिर के बताये स्थान की ओर रवाना हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां खड़ी सफेद रंग की कार की तलाशी ली तो उसमें 17 पेटी जिसमें 816 शीशी अवैध शराब बरामद करते हुये एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवक ने अपना नाम संतोष कुमार कुशवाहा पुत्र जगतपाल निवासी बिंदकी बताया है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि शराब पंजाब से निर्मित है जो अरूणाचल प्रदेश में बेंचने के लिये रैपर में गोवा स्पेशल प्रीमियम विस्की कूट रचित ढंग से लगायी गयी है। उधर पुलिस ने 60 आबकारी अधिनियम व कूटरचित तरीके से चालबाजी करने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने शराब की कीमत लगभग एक लाख दो हजार रूपये आंकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.