मुरादाबाद । रेलवे की ओर से पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) को शनिवार और रविवार की रात्रि में कुछ देर के लिए बंद रखा जाएगा। इस दौरान न तो करेंट टिकट बनेगा और न ही वापस होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए 139 सेवा चालू रहेगी।
सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए पीआरएस को दो मई की रात 10.45 बजे से तीन मई की सुबह पांच बजे तक बंद रखा जाना था लेकिन तैयारी पूरी न होने से इसे अपग्रेड नहीं किया जा सका। रेलवे अब यह काम दो चरणों में करेगा, जिससे यात्रियों को परेशानी से बचाया जा सके। रेलवे यह काम पांच मई की रात 10.30 बजे से रात 12.15 बजे कर करेगा। इसी कड़ी में छह मई की सुबह 5.15 बजे से सुबह 6.25 बजे तक भी काम होगा। इस दौरान देश भर के पीआरएस सिस्टम बंद रहेंगे। इस दौरान रिजर्वेशन चार्ट भी नहीं बनाया जाएगा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीतिन चौधरी ने बताया कि यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो, इसलिए 139 सेवा और राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली को चालू रखा जाएगा। यात्रियों को इसके बारे में बताया जा रहा है।