फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के तत्वाधान मे शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गयी।
शनिवार को शहर के रघुवंशपुरम स्थित सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज मे प्रधानाचार्य परिषद की ओर से शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे परिषद के प्रदेश संरक्षक देव कृष्ण शर्मा व विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा ने शिरकत की। जिसमे शिक्षा के उद्देश्यों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं अभिभावकों व शिक्षकों के साथ बेहतर सामन्जस बनाकर समाज को शिक्षित किये जाने पर चर्चा की गयी। तत्पश्चात् शिक्षा के क्षेत्र मे बरसों तक अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा के साथ सेवा देने वाले सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले प्रधानाचार्यों मे दिनेश पाल सिंह, रमेश चन्द्र, तहजीब हुसैन जैदी, गिरीश लाल सिंह, ओम प्रकाश सिंह, बृज भूषण सिंह, गंगादीन निर्मल, चन्द्रभान सिंह, सुमेर सिंह, बरगदी लाल गुप्ता, वीरेन्द्र नारायण सिंह, माला सिंह व धरमपाल सिंह रहे। इस बवसर पर प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित व बाल मंदिर इण्टर कालेज के प्रबन्धक राकेश त्रिवेदी ने आये हुए अतिथियों को आभार व्यक्त करते हुए सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जवाहर सिंह, सुरेन्द्र कुमार मालवीय, मो0 हबीब खां, राम रतनन कुटील, रामानुज उपाध्याय, विश्वनाथ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिंह चैहान, डा0 हेमन्त त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या मे प्रधानाचार्य एवं अध्यापक मौजूद रहे।