फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत आजीविका एवं कौशल विकास मेला का आयोजन शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर गाॅंधी मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि खादी गामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचैरी के द्वारा दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री कृषि रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, विधायक विक्रम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, क्षेत्रीय संयोजक अन्नू श्रीवास्तव, जिला प्रवासी यु0मो0 अनुभव द्विवेदी, जिला संयोजक, आजीविका कौशल विकास मेला, मधुराज विश्वकर्मा एवं जिला संयोजक यु0मो0 आजीविका कौशल विकास मेला अभिषेक शुक्ला उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डा0 डी0के0 सचान, जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के द्वारा किया गया। खण्ड विकास अधिकारी, तेलियानी श्रीमती संध्यारानी द्वारा अपने विकास खण्ड की प्रगति के सम्बन्ध एवं आजीविका मिशन की आगे की रणनीति के सम्बन्ध में प्रकाश डाला। उक्त कार्यक्रम में सुखराज बन्धु, उपायुक्त (स्वतःरोजगार) द्वारा जनपद में कौशल एन0आर0एल0एम0 योजना पर विस्तृत जानकारी दी गयी एवं कौशल विकास के एम0आई0एस0 मैनेजर रबीन्द्रनाथ सिंह द्वारा जनपद में कौशल विकास मिशन की जानकारी दी गयी। समूह की महिला श्रीमती शालनी देवी द्वारा जागेस्वर महिला समूह की सफलता की कहानी बयान की गयी। कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थी हिमांशु एवं पारूल द्वारा अपनी सफलता की कहानी प्रस्तुत की गयी। उक्त कार्यक्रम में 22 प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को आफर लेटर एवं 20 को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कौशल विकास मिशन द्वारा लगाये गये मेले में 98 प्रशिक्षार्थियों के सापेक्ष 40 का विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयन किया गया एवं 55 अभ्यर्थियों का कौशल में पंजीयन किया गया तथा 02 का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस कार्यक्रम में कौशल विकास मिशन के साथ निजी प्रशिक्षण प्रदाता एवं राजकीय अद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के अलावा 5 कानपुर एवं लखनऊ की कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविकास मिशन के अन्तर्गत 20 समूहों को रिवाल्विंग फण्ड 3. लाख तथा 20 समूहों को सी0आई0एफ0 22 लाख का चेक मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया तथा समूह की 40 कम्यूनिटी कैडर/स्टाफ को प्रोत्साहित करने के लिए मोमेन्टों दिये गये साथ ही ग्रामीण बैंक सहली के शाखा प्रबन्धक को बैंक से आजीविका मिशन से अच्छे सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। अतिथि ने आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूह सदस्यों द्वारा लाये गये उत्पादों की प्रदर्शिनी की सराहना की तथा उनके उत्साहवर्धन हेतु उत्पादों को खरीदारी की गयी। आरती महिला ग्राम संगठन कसेरूवा द्वारा स्थापित कस्टम हाइरिंग सेन्टर (02 लाख कीमत का कृृषि उपकरण) का उद्घाटन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।