भाई ने सगी बहन को चाकूओं से गोदकर उतारा मौत के घाट

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर जनपद मंे ताबड़तोड़ बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित होती जा रही है। जिसका फायदा अपराधी उठाते हुये पुलिस को हर पल चुनौती दे घटना को अंजाम देने में नहीं चूकते हैं। ऐसा ही एक मामला आज शनिवार को सामने आया है कि सगे भाई ने ही अपनी सगी बहन की चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे भांजे को भी चाकूओं से गोद कर घायल कर दिया। जो जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। घटना के बाद हत्यारा भाई व अन्य परिजन मौके से फरार हो जाने में सफल रहे। वहीं हत्या की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक राहुल राज समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद सर्किल के क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष को हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिये। मामला जाफरगंज थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव का है। जानकारी के अनुसार हबीबपुर गांव निवासी जलील का पुत्र इरफान की शादी 2012 में मामा इस्माईल की साली शाहीन निवासी रतवाखेड़ा थाना जाफरगंज के साथ हुई थी। बताते हैं कि चार साल बाद पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो गया था। जिस पर न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है। बताते हैं कि इसी बात को लेकर इस्माईल अपने भांजे से खुन्नस रखता था और आज सुबह इस्माईल और भांजा इरफान के बीच कहासुनी हो गयी। जिस पर इस्माईल का कहना था कि पांच बीघा खेती व तीन लाख रूपये अगर दोगे तो सुलह कर लिया जायेगा नहीं तो सुलह नहीं होगा। जिस पर खेती व तीन लाख रूपये देने से इरफान ने इंकार कर दिया तो दोनों के बीच कहासुनी के बीच हाथापाई शुरू हो गयी। इसी बीच इरफान की मां राबिया बाहर आ गयी और भाई बहन के बीच बहस होने लगी तभी क्रोध में आये भाई इस्माईल ने चाकू निकालकर अपनी बहन राबिया पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। जिसके फलस्वरूप उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी। इसी बीच बीच बचाव करने पहुंचा भांजा इरफान को भी इस्माईल ने चाकूओं से कई वार किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद इस्माईल व उसका परिवार घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। दिन दहाड़े हुई घटना से जहां गांव मंे सनसनी फैल गयी। वहीं घटना की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक राहुल राज सहित आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गये। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के साथ हत्यारों को जेल की सलाखों के पीछे धकेलने के कडे़ निर्देश दिये। घायल इरफान को बिंदकी सीएचसी लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रिफर कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।ं

Leave A Reply

Your email address will not be published.