फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम बिलंदा के समीप हाईवे पर आज भोर अनियंत्रित होकर रोड़वेज बस हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। जिसमें परिचालक समेत दो की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि आधा दर्जन सवारियां घायल हो गयीं। जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां महिला की हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रिफर कर दिया। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गयी। टक्कर इतना जबरजस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गये। घटना के बाद बस चालक मौके से भाग जाने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग पांच बजे इलाहाबाद से फतेहपुर आ रही बस जैसे ही बिलंदा के समीप हाईवे पर पहुंची। तभी चालक की लापरवाही के चलते अनियंत्रित होकर बस रोड़ किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। जिसके फलस्वरूप परिचालक प्रभात सिंह पुत्र रामसनेही 35 निवासी जौहरपुर थाना तिंदवारी जनपद बांदा, श्रीराम पुत्र रामऔतार 45 निवासी बोधीखेड़ा थाना कल्यानपुर की घटना स्थल पर मौत हो गयी। जबकि शाइस्ता पत्नी मो. हनीफ 25 निवासी अस्ती छेद्दन, पत्नी खलील 45, उसका पुत्र इमरान 25, नियाज उर्फ फुल्ले 50 निवासीगण अस्ती समेत आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन 108 नम्बर एम्बुलेन्स बुलाकर घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने शाइस्ता बेगम सहित तीन लोगों की हालत गंभीर देख कानपुर मेडिकल काॅलेज के लिये रिफर कर दिया। जहां रास्ते में शाइस्ता ने भी दम तोड़ दिया। उधर सूचना पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मर्चरी पहुंचकर तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गये। बताया जा रहा है कि परिचालक बस बुरी तरह से फंस गया था। जिसे किसी तरह काटकर निकाला गया। वहीं मृतका शाइस्ता के परिजनों ने बताया कि नौ फरवरी 2017 मंे उसकी शादी हुई थी। हादसे के बाद से घर में कोहराम मच गया।