छह घरों समेत एक स्कूल में पकड़ी बिजली चोरी मुकदमा दर्ज

अधिशासी अभियंता प्रथम प्रभाकर पाण्डेय की अगुवाई में उप खंड अधिकारी प्रथम अविनाश अग्रहरि तथा जेई रवि निषाद की अगुवाई में शहर के मुराइन टोला, चौक, लाला बाजार, पत्थर कटा चौराहा आदि तमाम इलाकों में सघन चे¨कग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत घरों की कुंडी खटखटाकर कनेक्शन चेक किए गए। अभियान में शहर के नवीन मार्केट के पीछे संचालित हो रहे एक प्राइवेट स्कूल में बिना मीटर के बिजली का उपयोग करते हुए पाई गई। इसी तरह अभियान में छह लोग बिजली चोरी करते हुए पाए गए। बकाएदारी के चलते 78 विद्युत कनेक्शन विच्छेदित किए गए और 7 लाख 80 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा। बिजली चोरी को शत प्रतिशत रोकने के लिए हर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। बिजली चोरी रोकने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को झोली में बकाया धन डालने के क्रम में रविवार को जिम्मेदारों ने घर घर की कुंडी खटखटाई। कोतवाली में इन बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.