न्यूज वाणी ब्यूरो
लहरपुर/सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अर्थो चिकित्सक डॉक्टर संदीप गोयल का मरीज से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अधीक्षक ने जांच टीम बनाई है। गौरतलब है कि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप गोयल द्वारा एक मरीज से पैसे लेकर जेब में रखने का वीडियो वायरल होने पर जब, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ आनंद मित्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में है। उच्चाधिकारियों को इस वीडियो के बारे में अवगत करा दिया गया है। उनके द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे उसका पालन किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शनिवार को भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे चिकित्सा विभाग का कारनामा वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि मेडिकल बनाए के नाम पर एक मरीज से लिए मात्र 50 रुपए बतौर रिश्वत लिये। हालाकिं अधीक्षक आनंद मित्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। यह एक गंभीर प्रकरण है। जांच कराई जा रही है।