न्यूज वाणी ब्यूरो
गदागंज/रायबरेली। डलमऊ तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड दीन शाह गौरा के अंतर्गत ग्राम सभा कुरौली बुधकर के गांव फुलवारी में नाली का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें बालू और पीले ईटो का प्रयोग किया जा रहा है। बताते चलें कि विकास खंड अधिकारी हरीश चंद्र गुप्ता का यह रवैया है कि किसी भी कार्य की शिकायत कि जाए तो उनके द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है इसलिए ग्राम प्रधान व सेक्रेट्री का मनोबल बढ़ा हुआ है क्योंकि विकास खंड अधिकारी हरीश चंद्र गुप्ता द्वारा कभी भी क्षेत्र में निकल कर किसी भी शिकायत की कोई जांच नहीं की जाती है। उनका कहना है कि आप कितनी भी खबर लिखो यह कितनी भी शिकायतें आए लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी क्योंकि सही कार्य करने पर सरकारी धन में कैसे बंदरबांट किया जाएगा। कैसे जेब गर्म होगी। जब तक ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी घटिया सामग्री का प्रयोग नहीं करेंगे तो कैसे बचेगी मोटी रकम। उसको देखने के लिए जो अधिकारी बैठाए गए हैं उनके द्वारा पूरी छूट दी गई है कि आप लोगों को जितना भी बंदरबांट करना है जितना भी घपला करना है आप लोग कर ले। वह जवाब देही उनकी होगी इसलिए ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी मिलकर जमकर बंदरबांट कर रहे हैं। अब देखना यह है कि इस मामले को अधिकारियों द्वारा कितना संज्ञान लिया जाता है या फिर वह भी इसी में लिप्त हो जाते हैं।