न्यूज वाणी ब्यूरो
लहरपुर/सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोधौरा में विगत एक अक्टूबर को गांव के राम प्रसाद को गांव के चार दबंगो ने लाठी डंडों से मारा पीटा था और उस पर 315 बोर असलहे से फायर भी किया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमे को धारा 307 में तरमीम करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस ने अभियुक्त श्यामू के पास से एक अदद नाजायज देषी तमंचा 315 बोर एक कारतूस और एक खाली खोखा 315 बोर भी बरामद किया। कोतवाली प्रभारी ओपी राय के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट में रामप्रसाद के गोली लगने की पुष्टि हुई है। उसी के तहत उक्त मुकदमे में धाराओं को तरमीम करते हुए अब धारा 323, 504, 506, 307 एससी/एसटी एक्ट व धारा 25 (1-बी) आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। कोतवाली पुलिस ने रामू तिवारी पुत्र रामसेवक, सुरजी उर्फ सुरजीत पुत्र मोतीलाल एवं श्यामू तिवारी पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम लौधरा को पोंगलीपुर नहर पुल के पास बंदी बना लिया। श्यामू के पास से पुलिस में इस कांड में प्रयुक्त 315 बोर अवैध असलहे और कारतूस को भी बरामद करने का दावा किया।
Prev Post
Next Post