न्यूज वाणी ब्यूरो
सीतापुर। प्रदेश शासन, ऊर्जा विभाग के पत्र द्वारा प्राप्त विद्युत कर्मचारी संयुक्त समिति द्वारा प्रान्तव्यापी कार्य बहिष्कार एवं आंदोलन के नोटिस के दृष्टिगत उक्त अवधि में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से तैनात किये गए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुयी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो कार्य करने वाले वाले कर्मचारी हैं उन्हें पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करायी जाए। इसके लिए पुलिस बल भी तैनात रहेगा। सभी अधिकारियों को तत्काल तैनाती स्थल पर जाकर स्टेटस रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने एवं कार्यों का सुचारु रूप से संचालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। कंट्रोल रूम किया गया स्थापित अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इससे संबंधित आने वाली समस्याओं के दृष्टिगत जनपद स्तर पर स्थापित किये गये कंट्रोल रूम (टेलीफोन नम्बर 05862-245753 एवं टोल फ्री नं0 1077) में प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु सुधीर गिरि, परियोजना अधिकारी, डूडा (9839905616, 8573002315) को प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम तैनात किया है। उन्होंने बताया कि श्री गिरि सम्भावित विद्युत कार्य बहिष्कार अवधि में कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों से समन्वय स्थापित करके विद्युत संबंधित आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के माध्यम से एवं अपर जिलाधिकारी (वि0एवंराज0) सीतापुर से सामंजस्य स्थापित कर सुनिश्चित करेंगे तथा अपरिहार्य परिस्थितियों से जिलाधिकारी महोदय को भी अवगत करायेंगे।
Prev Post