राजनैतिक एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अवस्थी का रहा बड़ा योगदान: चेयरमैन – पत्रकार की द्वितीय पुण्यतिथि पर पत्रकार व राजनैतिक संगठनों के लोगों ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन के साथ पत्रकार रहे सुशील अवस्थी ने समाजिक जीवन में भी अपने अमित छाप छोड़ी है। हमेशा याद रखा जाएगा। उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है। यह बात नगर के गांधी चैराहे के समीप स्थित दैनिक समाचार पत्र कार्यालय के पत्रकार रहे सुशील अवस्थी की द्वितीय पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्नालाल सोनकर ने कहा। उन्होंने कहा कि पत्रकार सुशील अवस्थी एक निर्भीक व्यक्ति थे और बात के धनी थे जो भी कहते थे या जिसके साथ भी रहते थे उसके साथ खुलकर रहते थे कोई भेदभाव नहीं करते थे इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु ने कहा कि निश्चित रूप से पत्रकार सुशील अवस्थी ने अपने पूरे जीवन संघर्ष किया और कभी हार नहीं माना हमेशा संघर्ष करते रहे इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने कहा कि हम सभी लोग मिलकर लगातार सुशील अवस्थी के पुत्र उपेंद्र अवस्थी जो वर्तमान समय में एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार है सहयोग करते रहे ताकि आने वाले समय में वह भी एक जिला और प्रदेश स्तर के पत्रकार बन सके इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अतुल द्विवेदी के अलावा वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश उमराव सत्यनारायण सिंह बबलू संदीप सिंह रविंद्र शुक्ला राजेश वर्मा विपिन पटेल अरुण द्विवेदी ओम प्रकाश त्रिपाठी डॉ आदित्य शर्मा आनंद शुक्ला श्याम तिवारी रणविजय सिंह लालता सत्येंद्र दीक्षित एसपी श्रीवास्तव राहुल यादव सोमदत्त द्विवेदी लालपूत शुक्ला सहित तमाम पत्रकार व सामाजिक लोग मौजूद रहे।