मेडिकोलीगल समस्या को लेकर गुलाबी गैंग ने सदर अस्पताल में किया प्रदर्शन

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। सोमवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन की महिलाएं जिला अस्पताल पहुंची। जनपद में ठप पड़ी मेडिकोलीगल सुविधा को प्रारम्भ किये जाने की मांग को लेकर महिलाओं नें आवाज बुलंद की। संगठन की महिलाओं नें महिला उत्पीड़न के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मेडिकोलीगल एवं महिला उत्पीड़न की समस्या के निस्तारण हेतु 2 सूत्रीय ज्ञापन सदर कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा राज्यपाल को प्रेषित किया गया।
महिलाओं नें कहा कि पूर्व में तैनात रेडियोलाजिस्ट डॉक्टर मनुगोपाल को भ्रष्टाचार के कारण निलंबित करके सदर अस्पताल से हटाकर मुख्यालय लखनऊ से सम्बद्ध किया गया था। लगभग 28 माह बाद अब तक रेडियोलाजिस्ट की तैनाती न होने के कारण मेडिकोलीगल हेतु घायल मरीजों को 100 किलोमीटर दूर कौशांबी अपने निजी खर्चे से जाना पड़ता है। शासन-प्रशासन आँख मूंदे हुए है। जिसे अब जनता के हित में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। दूसरी मांग हमारी यह है कि आये दिन महिला उत्पीड़न, रेप, हत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके विरुद्ध ठोस कदम तत्काल उठाया जाये। जिससे हाथरस जैसे घटना की पुनरावृति न हो। हाथरस के पीड़ित परिवार को न्याय मिले। अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि यह सांकेतिक प्रदर्शन है। जनपद में मेडिकोलीगल की समस्या का निवारण अतिशीघ्र किया जायेगा। महिला उत्पीड़न के विरुद्ध भी ठोस कदम उठाये जायेंगे। पंद्रह दिन के अंदर यदि रेडियोलाजिस्ट की तैनाती नहीं की जाती है तो जीटी रोड में बैठकर धरना प्रदर्शन करने हेतु बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की स्वयं होगी। इस दौरान सरला सिंह, रानी, राजरानी, प्रीती, सुनीता, तारा, सोमवती, शहरन, रेखा, ऊषा, संतोषी, लक्ष्मी आदि सैकड़ो महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.