न्यूज वाणी ब्यूरो
गंजडुंडवारा। कस्बे में राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष सागर कुमार बाल्मीकि के नेतृत्व में जय जय भीम के नारों के साथ एक मार्च निकाला गया। जिनमें बाल्मीकि समाज की सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने जय भीम के नारे लगाए। हाथरस प्रशासन के रवैये पर सवाल खड़े किए। मनीषा को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन की बात कही। जिसमें बाल्मीकि समाज ने छह तारीख से हड़ताल करने का आह्वान किया है। बता दें कि जुलूस मार्च कस्बा के मोहल्ला मंसूर से शुरू होकर बान मंडी तिराहा चैक सट्टी बाजार राजाराम चैराहे होते हुए गांधी पार्क पहुंचा जहां मनीषा को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं इस मार्च में महिलाओं व युवाओं के हाथों में तख्तियों पर लिखा था। मनीषा के हत्यारों को फांसी दी जाए। साथ ही मनीषा हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं। इस प्रकार के नारों के साथ हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की गई। बाल्मीकि समाज के द्वारा निकाले गए मार्च के दौरान गंजडुंडवारा कोतवाली प्रभारी गणेश चैहान ने स्वयं जिम्मेदारी संभालते हुए पुलिस प्रशासन को सतर्क रखा और गंजडुंडवारा की सड़कों पर स्वयं ही निगरानी करते हुए नजर आए।
Prev Post
Next Post