फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर दिल्ली-हावड़ा रूट के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को पलटाने की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गयी और जांच अधिकारी ने साजिश रचने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। बताते चले कि दिल्ली-हावड़ा रूट के फतेहपुर रेलवे स्टेशन के कुरस्तीकला के पास ट्रेन को पलटाने की एक बड़ी साजिश रची गयी थी जो ड्राइवर की सूझबूझ से नाकाम हो गयी। कुरस्तीकला के खम्भा नम्बर 946/5 के पास रविवार की रात करीब तीन बजे 12303 पूर्वा एक्सप्रेस को बेपटरी करने की साजिश रची गयी थी और साजिश के तहत अप लाइन के ट्रैक पर एक सीमेंट का खम्भा रखकर ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की गयी। पूर्वा एक्सप्रेस उसी से जाकर टकरा गयी और सीमेंट का खम्भा टकराने के बाद कोंच के नीचे जाकर फंस गया। तब जाकर ड्राइवर ने पूरी घटना की जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी मनीष ने बताया कि सीमेंट का खम्भ ट्रैक पर पड़ा मिला था जिसकी जांच के लिए इलाहाबाद भेजा गया है और रेलवे एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।