न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। हाथरस की घटना को लेकर युवक कांग्रेस के लोगों ने जमकर नाराजगी जाहिर की। तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें हाथरस के डीएम को बर्खास्त करने की मांग की गई। आरोप लगाया गया कि पीड़िता का शव रात में चोरी-छिपे जला दिया गया और पीड़िता के परिवार के मिलने वाले लोगों पर लाठियां बरसाई गई।
मंगलवार को युवक कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आकाश शुक्ला के नेतृत्व में तमाम युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता तहसील परिसर पहुंचे जहां पर तहसीलदार गणेश सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोप लगाया गया कि हाथरस की घटना को लेकर शासन प्रशासन द्वारा लगातार जांच में लापरवाही बरती जा रही है। पीड़िता के शव को रात में चोरी-छिपे जला दिया गया। पीड़ित परिवार वालों से मिलने पर प्रशासन और पुलिस द्वारा लाठियां बरसाई गई। पीड़ित परिवार के साथ लगातार दुव्र्यवहार किया जा रहा है। उन पर दबाव बनाया जा रहा है। युवक कांग्रेस के लोगों ने दिए गए ज्ञापन में हाथरस के जिला अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की गई। कहा गया कि प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है। सरकार पूरी तरह से फेल है। ऐसे में मुख्यमंत्री को अपने पद में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मौके पर युवक कांग्रेस के रेहान खान, इजहारुल हसन, नूर आलम, अनीश खान, षाकिर आफताब, आलम सहित तमाम युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे।