खागा, फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर नगर को साथ सुथरा और सुन्दर बनाये जाने के उद्देश्य से कमाडिंग आफीसर कर्नल टीके मुखर्जी के निर्देशानुसार एनसीसी कैडेटों ने बस स्टाप पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की एवं लोगों को स्वच्छता बनाये रखने का सन्देश दिया। बताते चले कि नगर के शुकदेव इण्टर कालेज के 60वीं बटालियन एनसीसी के छात्रों द्वारा नगर के बस स्टाप को स्वच्छता अभियान के तहत गोद लिया गया है जिसके क्रम मे सोमवार को सीनियर व जूनियर कैडेटों ने हांथों मे झाडू लेकर बस स्टाप व उसके आसपास फैली गन्दगी को साफ करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। एनसीसी कैडेटों द्वारा की जा रही साफ-सफाई के कार्य को लोगों द्वारा जमकर सराहना की गयी। वहीं सफाई अभियान के बाद एनसीसी छात्रों की एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों ने लोगों को मुख्य मार्गों पर फैलने वाले कूड़ा-करकट को हटाने के साथ ही कचरे को निर्धारित जगह पर डालने व स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सिपाहीलाल, कैप्टन संजय कुमार समेत विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।