न्यूज वाणी ब्यूरो
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना जैथरा पर पंजीकृत मुकदमें की घटना में वांछित चल रहे आरोपी युवक को थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। 04 सितम्बर को सतीश पुत्र शिशुपाल निवासी ग्राम नगरिया चैकी थाना जैथरा ने थाने पर सूचना दिया कि 03 सितम्बर की शाम वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था। तभी श्याम उर्फ सौरभ, अवनीश, मंत्री व पवन ने रास्ते में रोक लिया और गाली गलौज करके लात घूंसों से मारपीट करने लगे और तमंचा के बल पर वादी का मोबाइल तथा 4300 रुपए छीन लिए। इस सूचना पर थाना जैथरा पर मु0अ0सं0- 415/2020 धारा 392, 323, 504, 506 भादवि पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना में फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष जैथरा को निर्देशित किया गया। 05 अक्टूबर को थाना जैथरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में फरार चल रहे शातिर अभियुक्त मंत्री उर्फ विपिन को नगला मोहन वाले रास्ते पर बम्बा की पुलिया से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।