न्यूज वाणी ब्यूरो
डलमऊ/रायबरेली। बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा कस्बेवासियों को भुगतना पड़ रहा है। कस्बे के चार मोहल्ले के घरों की बिजली लगभग 24 घंटे से गुल है जिसकी वजह से 3000 लोगों के घरों में अंधेरा छाया हुआ है। बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से सही कराए जाने के लिए कस्बे के लोगों ने समाधान दिवस पर समस्या उठाई। कस्बे के लोगों ने बताया कि टिकैतगंज खटिकाना, चैहट्टा, सेरन्दाजपुर की 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ध्वस्त होने के कारण उक्त वार्डों में लगभग 3000 से अधिक घर अंधेरे में है इसके साथ ही इस समस्या से व्यापारियों छात्रों को काफी समस्याओं का समाधान करना पड़ रहा है, जबकि इस समस्या के निस्तारण कराने में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से सरलता से की किया जा सकता है। विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी विभागीय हड़ताल का हवाला देते हुए अपने हाथ खड़े कर लिए हैं। जिससे यह समस्या बढ़ती जा रही है और लोगों में विभागों के विरुद्ध आक्रोश भी व्याप्त हो रहा है। कस्बे के मोहित कुमार, हनुमान त्रिपाठी, शुभम तिवारी, बबलू प्रसाद, विनोद पाठक, आनंद निषाद, शिवलाल आदि कस्बे के लोगों ने बिजली व्यवस्था को सही कराए जाने की मांग की है।