29 दिन बाद भी अभियुक्तों की नहीं हुई गिरफ्तारी – न्यूज़ वाणी से दर्शन सोनी

न्यूज वाणी ब्यूरो
महोबा। दिवंगत इंद्रकांत के बड़े भाई ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस पर आरोपितों को बचाने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि पुलिस जानबूझ कर केस को लंबा खींचती जा रही है। आरोपितों को या तो जल्द गिरफ्तार करके सामने लाओ या फिर हम सभी परिवार वालों को दिवंगत इंद्रकांत के पास ही भेज दो।
कारोबारी के बड़े भाई विजयकांत त्रिपाठी ने कहा कि भाई इंद्रकांत त्रिपाठी को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े 29 दिन हो चुके हैं। सीएम के पूरे प्रयासों व आश्वासन के बाद भी स्थानीय पुलिस आरोपितों को बचाने में लगी है। आरोपितों को पहले से ही सूचना देकर उन्हें भगा दे रहे हैं। आरोपितों के साथ काम करने वाले उनके प्रति निष्ठा दिखा रहे हैं। अब ऐसा लगता है कि स्थानीय पुलिस आरोपित मणिलाल, निलंबित एसओ देवेंद्र व निलंबित सिपाही अरुण यादव को कभी गिरफ्तार नहीं कर पाएगी। मांग की कि यदि न्याय देना है तो डीआइजी शलभ माथुर को जांच प्रभारी बनाकर एसटीएफ को इस केस में जोड़ करके आरोपितों को गिरफ्तार कराया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.