फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर भीषण उसम भरी गर्मी के कारण समूचे जनपद मे बीमारियों का कहर बढ़ता जा रहा है। बीमारी से सबसे अधिक बच्चे प्रभावित हैं। दूषित पेयजल के इस्तेमाल से दिन प्रतिदिन संक्रामक रोगों मे बढ़ोत्तरी हो रही है। घर-घर बीमारी के पैर पसारने से लोगों में दहशत भी है। सदर अस्पताल मे रोजाना ऐसे मरीज भर्ती हो रहे हैं। गांवों मे ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समितियों की निष्क्रिय कार्यशैली से स्थिति और भी बदतर है। रोजाना मौसम मे होते उतार चढ़ाव के साथ-साथ पड़ रही भीषण गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा है। ऐसे मे संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा उत्पन्न हो गया है। वर्तमान समय मे सबसे अधिक संक्रामक रोगों से पीड़ित रोगी सामने आ रहे हैं। इन उल्टी दस्त के बढ़ते मरीजों के कारण प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ जिला अस्पताल में भी रोगी बढ़ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कुंओं के दूषित जल के इस्तेमाल से मरीजों में इजाफा हो रहा है। सही तरीके से कुंओं मे क्लोरीनेशन न होने के कारण आए दिन उल्टी दस्त के मरीज सामने आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों मे जिन कुंओं का अस्तित्व बरकरार है और उनका पानी इस्तेमाल में लाया जा रहा है ऐसे अधिकांश कुंओं में क्लोरीनेशन अब तक न होने के कारण दूषित पानी पीने से रोगी बढ़ रहे हैं। पेयजल की समुचित कोई अन्य व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीण इन्हीं कुंओं का जल इस्तेमाल में ला रहे हैं और संक्रामक बीमारियों की गिरफ्त मे हैं। स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्यशैली ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है। यंू तो सदर अस्पताल मे रोजाना मरीज भर्ती हो रहे हैं जिसमें शहर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के भी मरीज शामिल हैं। मौजूदा समय मे जिला अस्पताल में शहर के गोरे लाल, नौसार अली, शमसार अली, शुबातुम, रहीम, अनीता देवी, राम सिंह सहित आधा दर्जन डायरिया पीड़ित बच्चे भर्ती हैं। डाक्टरों का कहना है कि वर्तमान समय में संक्रामक बीमारियांे से पीड़ित मरीज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।