फतेहपुर।न्यूज़ वाणी लक्ष्मी निवास दीक्षित फतेहपुर हुसैनगंज थानाक्षेत्र के ग्राम जमरांवा व डलमऊ के बीच सोमवार की सुबह गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये। वहीं कल्यानपुर थानाक्षेत्र के दूधी कगार के समीप मुण्डन कराकर वापस लौट रही विक्रम अनियंत्रित होकर पलट जाने से लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हंे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहां दो की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाने के फतेहाबाद गांव निवासी शिवकरन, राजेश, संगीता, अशोक, धनपत, दीपू समेत लगभग ढाई दर्जन से अधिक महिलायें व पुरूष एवं बच्चे ट्रैक्टर मे सवार होकर डलमऊ गंगा स्नान को जा रहे थे जैसे ही जमरावां व डलमऊ के बीच ट्रैक्टर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके फलस्वरूप आधा दर्जन लोग घायल हो गये। इसी क्रम मे आज दोपहर चन्दिका मंदिर से मुण्डन कराकर वापस आ रहा विक्रम जैसे ही विक्रम कल्यानपुर थाने के दूधी कगार के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके फलस्वरूप वाहन मे बैठे श्रद्धालुओं मे सरिता देवी पत्नी नीरज 26 निवासी झांसी जो अपने मायके रेवाडी बुजुर्ग कल्यानपुर आयी थी, करन पुत्र शिवमिलन 6, धमेन्द्र कुमार पुत्र संतू 28 निवासी मानू का पुरवा थाना खागा, सोनानी पुत्री बड़कू 8, अनुज पुत्र जयकरन 25, अतुल पुत्र शिवकरन 18 व अभिषेक पुत्र राममिलन 18 घायल हो गये। सूचना पाकर मौके मे पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को आनन फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया जहां इमरजेंसी मे तैनात चिकित्सक ने सरिता व करन की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया।
Next Post