बिजली की किल्लत से क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के लोग परेशान हैं। बढ़ती गर्मी और उमस से परेशान लोग रात में भी पेड़ों के नीचे बैठे देखे जा सकते हैं। कई फीडरों में 8-10 घण्टे ही बिजली मिल पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की कमी के चलते जहां लोग पसीने से तरबतर है। वहीं, जायद की फसल पर भी बुरा असर पड़ रहा है। कम बिजली मिलने के कारण पिपरमिंट और उर्द आदि की फसलें बर्बाद हो रही हैं। इस बाबत एसडीओ और अवर अभियंता से मोबाइल और संम्पर्क करने का प्रयास किया गया, परन्तु उनसे संम्पर्क नहीं हो सका।
ऊंचाहार, बिजली विभाग में सुरक्षा मानकों के बाबत बनाये गए रजिस्टर की जानकारी के लिए सब स्टेशन पर मौजूद बाबू से पूछा गया तो उसने रजिस्टर के सम्बंध में जानकारी से अनभिज्ञता जताते हुए इस संबंध में अधिकारियों से बात करने की बात कही, जबकि अवर अभियंता और एसडीओ का फोन न उठने के कारण समुचित जानकारी नहीं मिल सकी।