फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर यूपी बोर्ड परीक्षा मे अच्छे अंक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाली छात्राओं का विद्यालय की ओर से प्रतिभा अंलकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे हाईस्कूल व इण्टर की टाॅपर छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मंगलवार को शहर के पीरनपुर स्थित चन्द्रा बालिका इण्टर कालेज मे प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह शिरकत कर विद्यालय की मेधावी छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली छात्राओं मे हाईस्कूल की अलीशा शाह, श्रेया साहू, उमरा फातिमा, शिक्षा सिंह व अफसाना खातून वहीं इण्टर मीडिएट मे महिमा देवी, सृष्टि यादव, वैष्णवी, चाॅदनी, प्रियंका, सविता रही। सम्मान समारोह मे छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथ जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे हमे समान अवसर उपलब्ध कराते हुए बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बेटियों को शिक्षित करने से समाज अपने आप शिक्षित हो सकेगा समाज के शिक्षित होने से ही देश तरक्की कर सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश चन्द्र गुप्ता ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बोर्ड परीक्षाओं मे विद्यालय का नाम रोशन करने वाली छात्राओं की कामयाबी पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रीती गुप्ता, पूनम, रजोल सिंह, संतोष तिवारी, जगत पाल सिंह, रघुवंश समेत बड़ी संख्या मे अभिभावक गणमान्य नागरिक एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।