प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर का एमडीएम मेन्यू हुआ फेल

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी बहुआ फतेहपुर बेसिक शिक्षा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में तैनात जिम्मेदार कायदे कानून के बलाए ताक पर रखे हुए हैं। तमाम हिदायतों के बाद सुधार के कमतर प्रयास दिखाई दे रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर की बात करें तो यहां पर एमडीएम का मेन्यू फेल रहा। मंगलवार को मेन्यू के मुताबिक बच्चों को दाल-चावल परोसा जाना चाहिए था लेकिन जिम्मेदारों ने खिचड़ी बनाकर परोस कर जिम्मेदारी निभाई। गोपालपुर गांव के सरकारी स्कूल में 41 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं जबकि उपस्थिति महज 9 बच्चों की रही। विद्यालय प्रशासन इन 09 बच्चों को भी दाल-चावल के बजाए खिचड़ी परोस दी। स्कूल में हेडमास्टर मौजूद नहीं रहे तो शिक्षा का सारा दारोमदार शिक्षामित्र उठाते नजर आए। एमडीएम को मेन्यू के अनुसार बांटे जाने तथा अन्य तमाम शासनादेशों को लेकर जिले से तथा ब्लाक कार्यालय से निर्देश दिए जाते हैं लेकिन सब कागजों तक ही सीमित होकर रह जा रहे हैं। निरीक्षण में पोल खुलती है, इसके बाद कार्यवाही भी होती है लेकिन बेपटरी हुई एमडीएम व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। जब इस बात को शिवेंद्र प्रताप ¨सह बीएसए से पूछा गया तो उन्होंने बताया मेन्यू में जिसका जिक्र है वह बांटा जाना चाहिए। इस मामले की वह जांच कराएंगे और दोषियों को कड़ी कार्यवाही के दायरे में लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.