पीएसी गाड़ी से दबकर होमगार्ड की दर्दनाक मौत

फतेहपुर। न्यूज वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर आज शहर क्षेत्र के ज्वालागंज चैराहे में लगे जाम को हटवा रहे ट्रेफिक होमगार्ड जवान को तेज रफ्तार से आ रही पीएसी गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप होमगार्ड गाड़ी के आगे गिरा जिससे गाड़ी का अगला पहिया उसके सिर पर चढ़ जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जिससे मौके पर मौजूद मोहल्ले वासियों ने ट्रैफिक सिस्टम से नाराज होकर हंगामा कर डाला। वह लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी की लगातार मांग करने लगे।। वहीं कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति अपने नियंत्रित में करते हुये पीड़ित परिवार को मुआवजे व नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। एसपी राहुलराज ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला निबहरा मसवानी निवासी मलखान सिह (35) पुत्र लाखन सिंह जो की होम गार्ड है। रोज की तरह वह मंगलवार को शाम ज्वालागंज बस स्टाप के समीप चैराहे पर ट्रैफिक डयूटी पर तैनात था। बताते हैं कि रोडवेज बस व चार पहिया गाड़ियों को हटाने के चक्कर में पीछे से तेज रफ्तार में आई पीएसी गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे होमगार्ड जवान गिर गए और गाड़ी का अगला पहिया उसके सिर पर चढ़ गया, जिससे फलस्वरूप घटनास्थल पर ही होमगार्ड की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे मौके पर मौजूद भीड़ ने आरोप था कि जब डयूटी कर रहा जवान ही सुरक्षित नहीं है तो आम राहगीर का क्या होगा। मांग किया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ विभाग में नौकरी भी दी जाए। हालांकि भीड़ बढ़ने पर जाम की स्थिति भांपकर सीओ सिटी कपिलदेव मिश्र व शहर कोतवाल आरके सिंह ने पहुंचकर अक्रोसित भीड़ को शांत कराया। देर शाम एसपी व होमगार्ड विभाग के अफसर पीड़ित परिवार के पहुंचकर लगातार ढांढस बंधाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.