फुटपाथ पर फिर अतिक्रमण,प्रशासन का अभियान फ्लाप

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर शहर के मुख्य मार्गो ट्राफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये लगभग एक माह पूर्व नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से जो अतिक्रमण अभियान चलाया गया वह पूरी तरह से बेमकसद साबित हो रहा है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा पुनः अतिक्रमण न हो सके इस बाबत कोई ठोस रणनीति एवं कार्यवाही की कोई योजना तय न किये जाने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलन्द हैं आज भी शहर के मुख्य मार्ग अतिक्रमण के दायरे में होने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पालिका प्रशासन की जहां पुनः अतिक्रमण न हो सके इस बाबत कोई ठोस रणनीति नहीं है वही जिला प्रशासन द्वारा मामले पर संवेदनशील न होना समस्या का मुख्य कारण बना हुआ है। पालिका प्रशासन द्वारा पिछले दिनों बड़े जोर-शोर से अतिक्रमण अभियान पूरे शहर में चलाया तो गया। कुछ दिन बात ही अतिक्रमणकारी पुनः काबिज हो गये। शान्तीनगर बाईपास से ज्वालांगज, बाकरगंज, सदर अस्पताल, आबूनगर, चैक, वर्मा तिराहा, सादीपुर, देवीगंज अशोक नगर, राधानगर हरिहरगंज, स्टेशन रोड, पथरकटा चैराहा, पटेल नगर चैराहा, ऐसे स्थान है जहां अतिक्रमण की सबसे बड़ी समस्या हैं इन क्षेत्रों में लोगों ने फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है। जिससे आवागमन बाधित होता है। और जाम की समस्या विकराल रहती है। जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमण अभियान तो कई मर्तबा चलाया गया परन्तु पुनः अतिक्रमण न हो इस बाबत कोई ठोस नीति नहीं तय की गयी जिसकी वजह से अतिक्रमण अभियान बेमकसद साबित हुआ हैं फिलहाल जिलाधिकारी को समस्या के प्रति गंभीर होना पड़ेगा और एक ठोस नीति के तहत कार्यवाही करनी होगी जिससे शहर के मुख्य मार्ग अतिक्रमण मुक्त हो सकें और आवागमन सुगम हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.