फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर एनसीसी कैडेटों के तीन दिनांे से जारी धरने एवं भूख हड़ताल के उपरान्त किसी भी जन प्रतिनिधि व प्रशासनिक अफसरों द्वारा कैडेटों को सुधि न लेने से आहत पूर्व कैडेटों ने धरने को अनिश्चिकालीन धरने मे परिवर्तित करते हुए मांगे न माने जाने तक जारी रखने का आहवान किया।
ज्ञात हो कि नहर कालोनी सिथत प्रांगण मे पुलिस बल एवं होमगार्डों मे पूर्व एनसीसी कैडेटों को वरीयता के आधार पर आरक्षण दिये जाने को लेकर पिछले तीन दिनों से पूर्व कैडेटों द्वारा उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवाई मे महिला संगठन, अभिभावक संघ एवं संस्कार टीम द्वारा धरना एवं भूख हडताल की जा रही है। गुरूवार को तीन दिन बीत जाने के बाद भी जन प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अफसरों द्वारा पूर्व एनसीसी कैडेटों की मांगों को सुनने व उनकी सुधि लेने कोई नही पहुंचा जिससे आहत होकर पूर्व कैडेटो ने धरना जारी रखते हुए मांगे न माने जाने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने का निर्णय लिया। साथ ही निर्णय लिया कि जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों को मांग पत्र धरना स्थल पर ही दिया जायेगा और आगामी 11 मई को पूर्व एनसीसी कैडेट कल्याण समिति का गठन करते हुए प्रदेश भर से पूर्व कैडेटों को जोड़कर उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ी जायेगी। पूर्व कैडेट भावना श्रीवास्तव ने कहा कि 5 वर्ष का कठिन परिश्रम के साथ कोर्स करने के उपरांत सरकार द्वारा भर्ती मे आरक्षण न दिये जाने से उनका भविष्य अधर मे है। यदि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नही देती तो धरना जारी रखते हुए बड़ा आन्दोलनन किये जायेगे। इस मौके पर राजेन्द्र साहू, संतोष तिवारी, सेराज अहमद खान, कृष्ण कुमार तिवारी, गंगा सागर, अजय गुप्ता, पूर्व कैडेट वंशिका विश्वकर्ता, मो0 सैफ, अभय मिश्रा, मंजू देवी, मिथिलेश, अर्पित कुमार, प्रदीप कुमार, शिवम शर्मा, मोहित, पंकज गौतम, लक्ष्मीकांत, पूनम सिंह, विजय, अमित सिंह, अंशू पटेल आदि मौजूद रहे।
Prev Post