भीषण गर्मी मे खराब हैण्डपम्प नहीं बुझा पा रहे लोगों की प्यास

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है। ऐसे में शहर का तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ रह है। घर के बाहर निकलने वाले लोग रास्तों में लगे प्याऊ से अपनी प्यास बुझा रहे है। वही मलवाॅ विकास खण्ड के कस्बे के ज्यादातर सरकारी हैण्डपम्प सूखे पड़े है। लोग पानी के लिए इस तपती दोपहरी में इधर उधर भटक रहे है। कस्बे के बिन्दकी रोड रेलवे पहुर जलाला शाहजहाॅपुर क्षेत्रों के हैण्डपम्प सूखे हुए है। इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नही जा रहा है। यहा तक की बिन्दकी रोड रेलवे में लगे हैण्डपम्प पूरी तरह से हवा उगल रहे है। रेलवे क्रासिंग के बगल में लगा हैण्डपम्प एक साल से खराब है पर इस तरफ किसी का ध्यान नही जा रहा है यात्रियों को पीने के पानी कि बड़ी समस्या है। युवा विकास समिति के पदाधिकारियों ने बिन्दकी रोड रेलवे में लगे हैण्डपम्पों को सुधरवाने की माॅग किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.