US में भारतीय इंजीनियर की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, शांति मार्च में सैकड़ों लोग शामिल

नई दिल्ली/ह्यूस्टन. अमेरिका के कंसास में भारतीय इंजीनियर की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया गया। कंसास सिटी में शांति मार्च और प्रार्थना जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने श्रीनिवास कुचीभोतला की हत्या की निंदा की। प्रदर्शनकारी अपने हाथों में तस्वीरें और बैनर लिए हुए थे और ‘वी वांट पीस’, ‘वी लव पीस’ के नारे लगा रहे थे। बता दें कि कंसास में 22 फरवरी की रात श्रीनिवास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नफरत की राजनीति हमें पसंद नहीं…
– न्यूज एजेंसी के मुताबिक कंसास सिटी में शांति मार्च और प्रार्थना जुलूस रविवार को निकाले गए।
– प्रदर्शनकारियों ने ‘लेट अस नॉट लीव ऑवर चिल्ड्रन’ और ‘यूनिटी इज पार्ट ऑफ कम्युनिटी’ के भी नारे लगाए।
– वे चिल्ला रहे थे कि ‘टूगेदर वी स्टैंड, डिवाइडेड वी फाल।’ कई प्रदर्शनकारी कैंडल्स भी लिए हुए थे और उनके हाथों में साइन बोर्ड थे जिन पर लिखा था, ‘हम नफरत की राजनीति को सपोर्ट नहीं करते।’
श्रीनिवास के दोस्त भी हुए शामिल
– शांति मार्च और प्रार्थना जुलूस में श्रीनिवास कुचीभोतला के दोस्त भी शामिल हुए।
– श्रीनिवास के दोस्त आलोक मदसानी बैसाखी के सहारे पहुंचे।
– बता दें कि 22 फरवरी की रात कंसास के बार में हुई फायरिंग में आलोक भी जख्मी हुए थे।
– इसके अलावा हमले में घायल अमेरिकी शख्स इयान ग्रिलट की बहन ने भी शांति मार्च में हिस्सा लिया।
क्या हुआ था 22 फरवरी की रात?
– श्रीनिवास और आलोक मदसानी ओलाथे में जीपीएस बनाने वाली कंपनी गार्मिन के एविएशन विंग में काम करते थे।
– 22 फरवरी की रात वे ओलाथे के ऑस्टिन बार एंड ग्रिल बार में थे। तभी यूएस नेवी से रिटायर्ड एडम पुरिन्टन (51) नाम का एक शख्स उनसे उलझ गया।
– एडम रेसिस्ट कमेंट करने लगा। उसने दोनों को आतंकी कहा। बोला कि मेरे देश से निकल जाओ। तुम मेरे देश में क्यों आए हो? तुम हमसे बेहतर कैसे हो?
– बहस के बाद एडम को बार से निकाल दिया गया। थोड़ी ही देर में वह गन लेकर लौटा और दोनों पर गोली चला दी।
– इसके पांच घंटे बाद एडम दूसरी बार में शराब पीने पहुंचा। वहां उसने लोगों को बताया कि वह मिडिल-ईस्ट के दो लोगों को मारकर आया है और छुपने की जगह चाहिए। बार टेंडर ने पुलिस बुलाकर उसे गिरफ्तार करवा दिया।
– हमले में श्रीनिवास की मौत हो गई। उसका दोस्त आलोक मदसानी भी जख्मी हुए, फिलहाल वे ठीक हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.