मदर्स डे पर सीपीएस मे माताओं का हुआ सम्मान

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल मे मदर्स डे का आयोजन किया गया जहां नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपने अंदाज मे मां की ममता व उसके प्यार को पेश किया।
शुक्रवार को शहर के चित्रांश नगर स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल मे मदर्स डे का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे समाजसेवी श्यामा कुमारी ने शिरकत की। कार्यक्रम मे नन्हें मुन्हे बच्चों ने अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मदर्स डे पर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसे देखकर हाल मे मौजूद अभिभावकों ने जमर सराहना की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवन व सरस्वती वन्दना से किया गया। तत्पश्चात मदर्स डे के अनुरूप दुर्गा अराधना के साथ ही मदर्स डाॅस प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। वहीं बच्चों द्वारा डांस व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कये गये। बच्चों की प्रतिभाएं देखकर समूचा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम मे बच्चों द्वारा केक काट कर मदर्स डे की बधाईयां दी गयी। वहीं मुख्य अतिथि श्यामा कुमारी ने माताओं व विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहाकि बच्चों की शिक्षा एवं पालन पोषण मे माताओं का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन से विद्यालय एवं अभिभावकों के समरसता का संचार होता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य वीरेन्दर मुदगिल, प्रधानाध्यापक सतीश द्विवेदी, उप प्रधानाचार्य तवस्सुम सिद्दकी, रीना शुक्ला, शाइस्ता नाजिया स्वाती , प्रीती, उरूज प्रियंका, मिनाक्षी, रंजना समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.