गेहूं क्रय केन्द्र का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने प्रभारी को लगाई फटकार

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने गेहूॅ क्रय केन्द्र मण्डी समिति का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि एक बड़ा बैनर लगाया जाये जिसमें गेहूॅ का समर्थन मूल्य व समय केन्द्र प्रभारी का नाम व मोबाइल जरूर अंकित किया जाये। केन्द्र में पानी आदि की व्यवस्था जरूर रहें। उन्होने कहा कि किसानों का पंजीकरण है उनका गेहूॅ अवश्य क्रय किया जाये। उन्होने भण्डारण की व्यवस्था पर डिप्टी आरमो को निर्देशित किया कि जो गेहूॅ क्रय कर लिया गया है उसे जल्द भण्डारण में भेजा जाये। जिससे पानी तूफान आदि से गेहूॅ खराब न हो सके साथ ही निर्देशित किया कि गेहूॅ क्रय केन्द्रो का प्रतिदिन निरीक्षण किया जाये विचैलियों का गेहूॅ न खरीदा जाये शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्रूवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जो शासन से गेहूॅ का समर्थन मूल्य है उसी दर पर खरीदा जाये। इसके बाद जिलाधिकारी ने फतेहपुर बाईपास का निरीक्षण किया । उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि तेजी से कार्य कराया जाये जिससे फतेहपुर शहर में जाम की स्थिति न हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता, डिप्टी आरमो घनश्याम, जिला सूचना अधिकारी वी0एन0 पाण्डेय सहित सम्बन्धित उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.