फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी चाॅदनी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी एवं खण्ड प्रेरक उपस्थित रहें। बैठक में ग्राम पंचायतों में आवंटित शौचालयों के सापेक्ष निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान विकास खण्ड हथगांव की ग्राम पंचायत साहापीरपुर, कोटिया विकास खण्ड मलवां, उकाथू विकास खण्ड धाता के ग्राम प्रधानों को 95(छ) के अन्र्तगत नोटिस जारी करने के निर्देश दिये एवं इनके निधि पर रोक लगाने के निर्देश दिये एवं सम्बन्धित सचिवों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए कहा कि यदि इनके द्वारा 30 मई 2018 तक प्रगति में सुधार नही हुआ तो सम्बन्धित के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने समस्त ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारियों को निेर्दशित किया कि पूर्व में आवंटित शौचालयों की धनराशि के सापेक्ष शत प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए एल0जी0डी0 कोड का अंकन, जीओ टेग कराते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से मेरे समक्ष प्रसतुत किया जाये एवं शौचालय निर्माण के दैनिक एमआइएस कराने के भी निर्देश दिये तथा विद्यालयों में माण्डल स्कूल शौचालय एवं आॅगनबाड़ी केन्द्रा में बेबी फ्रेन्डली शौचालय, बाउन्ड्री निर्माण व टाइल्स लगाने का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने उपकेन्द्र(ऐनम सेन्टर) की मरम्मत कराते हुए उनको ठीक कराने के निर्देश दिये एवं कहा कि पीने के पानी की व्यवस्था हेतु हैण्डपम्पों को रिबोर करोन के निर्देश दिये। इस अवसर पर पीडी एके निगम, जिला सलाहकार शरद अवस्थी, विश्वनाथ तिवारी, पुनीत ठकराल, परियोजना प्रबधंक रमाकांत, डीसी मनरेगा, सहित सम्बन्धित उपस्थित रहें।
Next Post