फतेहपुर। न्यूज वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर मां रामवती मेमोरियल नर्सिंग कालेज मे फ्लोरंेस नाइटिंगेल के जन्म दिवस को इण्टरनेशनल नर्सेस डे के रूप मे मनाया गया जिसमे प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को उत्तरदायित्व एवं कर्तव्य की शपथ दिलायी गयी।
शनिवार को शहर के जीटी रोड़ स्थित मां रामवती मेमोरियल नर्सिंग कालेज मे फ्लोरंेस नाइटिंगेल के जन्म दिवस को इण्टरनेशनल नर्सेस डे के रूप मे मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे मुख्य चिकित्साधिकारी विनय कुमार पाण्डेय व कालेज के चेयरमैन डाॅ0 अशोक पटेल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात् फ्लोरंेस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्र्यापण किया गया जिसके बाद केक काटकर जन्मदिवस को को मनाया गया। इस अवसर पर चेयरमैन डाॅ0 अशोक पटेल ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र मे उनके द्वारा तमाम योगदान किये गये। वह केवल नर्सिंग को पेशा बल्कि मानवता की सेवा करना उनका मकशद था। साथ ही श्री पटेल ने छात्र-छात्राओं को एक अच्छे नर्स बनने की प्रेरणा देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर जिला अस्पतला के सीएमएस डा0 हरगोविन्द सिंह, महिला सीएसएस डा0 रेखा रानी व कालेज के प्राचार्य जिजिल बाबू ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए नर्सिंग पेशा को मानवता की सेवा करने का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर कालेज के शिक्षक व शिक्षिकाओं के अलावा बड़ी संख्या मे छात्र मौजूद रहे।
Next Post