फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर जनपद में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को जहां पुलिस रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक अपने पुलिस महकमे को अपराध व अपराधियों पर पैनी निगाह रखनें व वांछित अभियुक्तों को जेल की सलाखों के पीछे धकेलने का पाठ पढ़ाते हैं। वहीं पुलिस की लचर कानून व्यवस्था के चलते अपराधी पुलिस को चुनौती पर चुनौती देकर घटना को अंजाम देने में नहीं चूकते हैं। ऐसा ही मामला दोपहर उस वक्त देखने को मिला जब दिन दहाड़े सिविल लाइन स्थित अपर पुलिस अधीक्षक आवास के ठीक सामने बाइक सवार बदमाशों ने पैदल जा रही सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य के गले से चैन लूटकर फरार हो गये। वहीं जिससे आसपास हड़कम्प मच गया। जबकि अपर पुलिस अधीक्षक के आवास के सामने कई पुलिस वाले मौजूद रहते हैं। उसके बावजूद बदमाशों ने घटना को अंजाम दे डाला। उधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। जानकारी के अनुसार कचेहरी कम्पाउण्ड स्थित बने आवास में रहने वाली सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका माला सिंह जो जीजीआईसी में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थीं। बताया जाता है कि आज काॅलेज में उनका सम्मान होना था जिस पर वह पैदल जीजीआईसी जा रही थी। जैसे ही वह अपर पुलिस अधीक्षक के आवास के सामने पहुंची उसी बीच बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने प्रधानाचार्य के गले में पड़ी लगभग एक तोले की चैन लूट लिया तथा पलक झपकते ही मौके से फरार हो गयी। महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये। तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे। तभी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू कर दी। सोंचने वाली बात यह है कि बदमाशों के दिलों से खाकी वर्दी का खौफ अब नहीं रह गया है। जबकि एएसपी आवास में मेन गेट पर बने चबूतरे पर चैबीस घंटे तीन से चार पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं। उसके बावजूद भी बेखौफ बदमाशांे ने प्रधानाध्यापिका के गले से चैन लूट ली। इस हादसे के बाद क्षेत्र में जहां सनसनी फैल गयी। वहीं पुलिस की लचर कानून व्यवस्था को लेकर सवालिया उंगलियां उठने लगे।