फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर सिद्धपीठ श्री बिहारीजी मोटेश्वर महादेव मन्दिर कृष्ण बिहारी नगर में मूर्ति एवं प्राण प्रतिष्ठा स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के अन्तिम दिन विशाल भण्डारा में बड़ी संख्या मंे साधू सन्तों के अलावा भक्तों ने प्रसाद ।
शहर के मोहल्ला कृष्णबिहारी नगर स्थित सिद्धपीठ श्री बिहारीजी मोटेश्वर महादेव मन्दिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा स्थापना दिवस की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रथम दिन जहां श्रीराम चरित मानस का पाठ सुनने के लिए भक्तों की भीड़ रही। वहीं आज बड़ी संख्या में भक्तों ने सम्मिलित होकर विशाल भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरन ने बताया कि सिद्धपीठ बाबा श्री मोटेश्वर महादेव महाराज की महती कृपा एवं स्व0 श्रीमती माता शिवदुलारी एवं पिता स्व0 श्री हरवल्लभ शरन की सद्प्रेरणा से मन्दिर में लक्ष्मी नारायण, भगवान एवं गणेश जी सहस्त्राबाहु मां अन्नपूर्णा, मां सरस्वती, जय विजय की मूर्तियों की स्थाना एवं प्राण प्रतिष्ठा पिछले वर्ष हुई थी। इस वर्ष प्रथम वर्षगांठ मनाते हुए प्रथम दिन श्रीराम चरित मानस का पाठ व आज दूसरे दिन भण्डारा का का आयोजन हुआ। देर शाम तक चले भण्डारे में साधू, सन्तों के अलावा बड़ी संख्या में भक्तों ने एक पंक्ति में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर श्रीमती राजकुमारी शरन, अमिताभ बिहारी शरन, शैलेन्द्र शरन सिम्पल, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, गायत्री परिवार के सतीश शिवहरे, गुड्डू मोदनवाल, अरूण जायसवाल, धनन्जय द्विवेदी, आशीष मिश्रा बेलू, आशीष अग्रहरि, जय प्रकाश सिद्धराज, अमित बिहारी शरन बाॅबी, अमित गुप्ता, सुरेन्द्र पाठक, गिरजा शंकर सोनी, हरि चैरसिया, दिलीप मोदनवाल, विनोद मोदनवाल, सुरेन्द्र पाठक व जुगुल दीक्षित आदि रहे।
Next Post