फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर लम्बे इंतजार के बाद जैसे ही कम्प्यूटर स्क्रीन पर आईसीएसई का दसवी व आईएससी बारवीं कक्षा के परीक्षा के परिणाम घोषित हुए तो मेधावी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे और प्लेवे इंग्लिश स्कूल मे बच्चे खुशी से झूम उठे और एक दूसरे को बधाई देते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं का आर्शिवाद लिया।
सोमवार को जैसे ही कम्प्यूटर स्क्रीन मे तीन बजे आईसीएसई का दसवी व आईएससी बारवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो शादीपुर चैराहा स्थित प्ले वे इंग्लिश स्कूल के मेधावी बच्चों मे खुशी से झूम उठे। विद्यालय का आईसीएसई दसवीं का परिणाम 93.75 प्रतिशत रहा वहीं आईएससी बारहवीं का परिणाम 92.65 प्रतिशत रहा। बेहतर परिणाम देखते ही साल भर तक मेहनत कर सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं का खुशी का ठिकाना नही रहा और उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। आईएससी बारहवी मे विज्ञान वर्ग मे अनुराग श्रीवास्तव ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाॅप रहे। वही सक्षम गुप्ता ने 83.5 प्रतिशत लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अर्चित पोरवाल ने 82.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। इसी क्रम मे कामर्स वर्ग मे कशिश गुप्ता ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं रूखसार खान से 81.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर अधिकार जमाया। मानसी श्रीवास्तव ने 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह आईसीएसई दसवीं मे विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अनेक छात्र-छात्राओं मे अच्छी खासी प्रतिस्पर्धा रही। इस प्रतिस्पर्धा मे सभी को पीछे छोड़ते हुए इफरा जेहरा तथा सना नाज ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय मे संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर परचम लहराया। वहीं नीरज चैधरी ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार आर्या गुप्ता ने 86.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्या श्रीमती इरन जाफरी ने उनकी सफलता के लिए उन्हें बधाई दी और मेधावियों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। प्रबंधक हुसैन अख्तर जाफरी ने परीक्षा मे सफल विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि कठोर परिश्रम कर राष्ट्र के सुयोग्य नागरिक बनकर अपने विद्यालय तथा शहर की प्रतिष्ठा बढ़ाये। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य शाहिद अख्तर ने भी सभी सफल विद्यार्थियों के उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।