मंहगाई और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेसियो ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों के विरोध मे कांग्रेस कार्यकर्ताओें ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित नव सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह अनिल व शहर अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ गुड्डा की अगुवाई मे पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों और मंहगाई एवं भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जिसमे डीजल, पेट्रोल के दामों पर निरन्तर हो रही वृद्धि पर रोक लगाये जाने और जीएसटी के दायरे मे लाये जाने, दलितों के साथ हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने, कानून व्यवस्था पर लगाम लगाये जाने के साथ, माफिया और गुण्डाराज को खत्म किये जाने, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराये जाने, जनपद के किसानों की ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हुयी फसलों व नुकसान सहायता राशि उपलब्ध कराये जाने, जनपद के ठप पडे विकास कार्य को चालू कराये जाने जैसी अन्य स्थानीय समस्याओं को तत्काल निस्तारण कराये जाने की मांग किया। इस मौके पर महेश द्विवेदी, राजू लोधी, मनोज घायल, डा0 अमित मिश्रा नीटू, श्रवण कुमार गौड़, पंकज सिंह गौतम, अजय कुमार बच्चा, कैलाश द्विवेदी, शिवाकांत तिवारी, शमशाद एडवोकेट, पं0 रामनरेश महराज, आनंद सिंह गौतम, चैधरी मोइन राईन, बृजेश मिश्रा, जगतपाल पासवान, अशोक दुबे, साहब अली आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.