फतेहपुर। न्यूज वाणी रविवार की रात आई आंधी व तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। झमाझम बारिश व ओला गिरने के साथ आकाशीय बिजली कड़कने में फसल बर्बाद होने के सदमे से अधेड़ किसान राजाराम रैदास, नरैचा ¨बदकी व सैय्यद, कोर्राकनक थाना ललौली की मौत हो गई। वहीं तबाही के मंजर में दर्जन भर लोग व जानवर जख्मी हो गए। लाखों का सामान तहस नहस हो गया।
हुसेनगंज थाने के केशवपुर गांव निवासिनी अनीशा खातून पत्नी याकूब अहमद पर टीन उड़कर गिर गई जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई।¨बदकी के जोनिहां कस्बे में पेड़ टूट कर गिरने से राम स्वरूप की भैंस मर गई। वहीं टीन पलटने से वीरू घायल हो गया। छीछा गांव में ¨प्रस ¨सह चैहान के मकान में नीम का पेड़ गिर जाने से ढही कोठरी में इंजन, चारा मशीन दबकर क्षतिग्रस्त हो गया। खाण्डेदेवर निवासी शिवकंठ पटेल के दरवाजे पर नीम का पेड़ जड़ से उखड़कर गिरने से उनका खड़ा ट्रैक्टर दबकर क्षतिग्रस्त हो गया जबकि घर में दरार आ गई और टीन उड़कर गिरने से उनके बेटे देवेंद्र पटेल व जितेंद्र के चोटहिल होने के साथ भैंस व पड़िया भी जख्मी हो गए। खजुहा कस्बे में नन्हें गुप्ता के मकान में पीपल का पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। धर्मशाला का एक हिस्सा भी गिरा। मंडराव गांव में मु़रानी के मकान के बाहर छाई टीम गिरने से दोनों बकरियों की मौत हो गई। जाफरगंज थाने के ललियापुर गांव निवासी रामू यादव के घर आम का पेड़ गिरने से दो भैंस दब गई। जाफरगंज थाने के गढ़ी गांव में तैय्यब का मुर्गी फार्म भी तूफान में ढह गया। हबीबपुर गांव में पेड़ गिरने से राजेंद्र पाल की भैंस दबकर मर गई है। सलदापुर में कैलाश पाल के बैल के ऊपर पेड़ गिर गया। जिससे बैल मर गया। ब्रिक फील्ड मशीन गिरने से तीन मजदूर जख्मी हो गए। बहादुरपुर गांव में राजकुमार निषाद झोपड़ी गिरने से जख्मी हो गए। चरई गांव में संतोष बाजपेई के घर नीम का पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
Prev Post
Next Post