फतेहपुर। मंगलवार का दिन तीन परिवारों के लिए काल बनकर आया। अमावस्या पर्व में खुशी- खुशी परिवार गंगा व यमुना नदी स्नान करने गया था लेकिन घर के चिराग के पानी में डूब जाने से करुण क्रंदन की चीत्कारें गूंजती रही। कल्यानपुर थाने के हर¨सहपुर क्रा¨सग निवासी स्व. रामकिशोर रैदास का 18 वर्षीय बेटा जीतू अपनी मां श्यामा देवी, भाई सत्तर व पड़ोसियों अंकित, राधा देवी, दीपक, गुड्डू आदि के साथ सुबह उन्नाव जिले के बक्सर घाट स्थित मां चंदिकन देवी गया था। जीतू व अंकित गंगा नदी में स्नान करने चले गए। नहाते वक्त जीतू का पैर गहरे गड्ढे में चला गया जिससे वह डूब गया। आनन फानन अंकित ने परिजनों को घटना से अवगत कराया। चीख पुकार के बीच परिजनों ने गोताखोरों की मदद से एक घंटे बाद जीतू को बरामद किया गया। गोपालगंज सीएचसी ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया। मां श्यामा देवी व भाइयों दीपक, गुड्डू, सत्तर का कहना था कि वह अमावस्या पर्व में स्नान करने आया था लेकिन पर्व की खुशी गम में बदल गई।