वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरा,25 की मौत, कई गाड़ियां दबीं

न्यूज़ वाणी वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बन रहे फ्लाई ओवर का एक पिलर मंगलवार को एकाएक वहां से गुजर रही गाड़ियां के ऊपर गिर गया। जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका, वहीं इस घटना में करीब 12 लोगों के मरने की भी सूचना है, अभी आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कितने लोगों की जान गई है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पिलर के नीचे दबे 12 लोगों को शवों को निकाल लिया गया है। साथ ही बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।कैंट स्टेशन के सामने सड़क पर राजकीय निर्माण निगम फ्लाई ओवर का निर्माण करा रहा है। मंगलवार शाम को निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक पिलर गिर गया। वहां अफरातफरी मच गई। पिलर के नीचे कई लोगों की दबने से मौत हो गई है। चीख पुकार के बीच स्थानीय लोगों ने किसी तरह से पिलर के नीचे से दबे लोगों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम भी राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंची ओवर ब्रिज का हिस्सा जमीन पर गिरते ही नीचे मौजूद कई लोग इसके मलबे में दब गए। ओवरब्रिज का पिलर गिरने के बाद चीख पुकार मच गई और अफरा-तफरी की स्थिति मौके पर हो गई। इस दौरान भागादौड़ी और जान बचाने की कोशिश में कई लोग इस दौरान गिरकर घायल भी हो गए। राहत व बचाव कार्य के साथ ही ट्रैफिक नियंत्रण पर भी खास ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ लोगों के दबने की बात सामने आई है लेकिन अभी हम संख्या नहीं बता सकते हैं। हमारी कोशिश है कि सभी घायलों को वहां से जल्द से जल्द निकाला जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस मौके पर तत्काल पहुंच गई थी। बात जरूर है कि राहत बचाव कार्य के लिए पुलिस के पास चूंकि कोई साधन नहीं था, लिहाजा कार्य थोड़ी देर में शुरू हुआ। डीजीपी ने कहा कि एनडीआरएफ एक प्रोफेशनल टीम है, वह अपना काम कर रही है हालांकि नीचे दर्जनों लोगों के फंसे होने की सूचना के बाद उनको बचाने की कोशिश की जा रही है मगर कई के मरने का अंदेशा भी स्थानीय लोगों की ओर से जतायी गई है। भीड़ भरा इलाका होने की वजह से प्रशासन भी लोगों को बचाने के लिए मौके पर पहुंच रहा है साथ ही आपदा राहत बल को भी सूचना दे दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.