साज़ कॉम्पिटिटिव क्लासेज का हुआ भव्य उदघाटन।

रायबरेली। संवाददाता(संदीप विश्कर्मा) आज 16मई बुधवार बस अड्डे के निकट इस्थित नूर मार्केट में शहर के सबसे पुराने कंप्यूटर संस्थान साज़ कंप्यूटर के सहयोग से कॉम्पिटिटिव क्लासेज का भव्य उदघाटन हुआ।
इंस्टिट्यूट का उदघाटन बीएसएनएल के मुख्य लेखा अधिकारी श्री विवेक पाण्डेय ने फ़ीता काटकर किया इस अवसर पर अमेरिकन इंस्टिट्यूट के प्रबंधक नौशाद सर, एम आई पी इस के संदीप राव, रज़ा अकादमी के रज़ा सर, 4डी व्हिज़्ज़ के प्रबंधक तारिक़ खान उप प्रबंधक आतिफ़ खान,सहप्रबंधक अंकिता मिश्रा, राना स्कूल के प्रबंधक यूशा खान, वसी गर्ल्स कॉलेज के प्रबंधक ऑन नक़वी, 4 जी मल्टीमीडिया के शेख़ मेराज, मोहित वर्मा, आदि उपस्थित रहे!
अलग अलग संस्थानों के बच्चों ने भी मुख्य अथिति के वक्तव्य को सुना, जिनमे मुख्य रूप से रिचा सोनकर,प्रियंका सोनकर,ज्योति सिंह, शबीना, कुमारी आरिफा बानो, फ़िज़ा,इकरा, महजबीं, सोनम, प्रिया आदि उपस्थित रहे! साज़ कॉम्पिटिटिव क्लासेज के मुख्य प्रशिक्षक एवं उप प्रबंधक श्री फ़हद अंसारी ने कहा की हम आपको राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग प्रदान करेंगे ताकि छात्रों को पढ़ने के लिए दूसरे शहरों में ना जाना पड़े,सह प्रबंधक श्री तारिक़ खान ने कहा की हम फ्रेशर तथा एक्सपेरिएंस के अलग अलग बैच चलाएंगे इसी के साथ हिंदी मीडियम और अंग्रेज़ी मिडियम के भी अलग अलग कक्षाएं दी जाएगी ताकि सभी छात्रों को सामान रूप से तैयारी कराई जाएगी, श्री तारिक़ खान ने कहा हम आपसे ये वादा नहीं करते की हम आपके लिए चाँद को धरती पर ले आएंगे पर आपको इस क़ाबिल बना देंगे की आप चाँद तक पहुंच सके!
साज़ कम्प्यूटर्स तथा साज़ कॉम्पिटिटिव क्लासेज के प्रबंधक श्री अज़मी जमाल ने कहा की हम 16 वर्षो से कंप्यूटर के क्षेत्र मे सर्वोत्तम शिक्षा देते रहे हैँ और हम आपसे वादा करते हैँ की कॉम्पिटिटिव क्लासेज के क्षेत्र मेँ भी हम आपको सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करेंगे, श्री अज़मी ने कहा हम हर सोमवार को सभी छात्रों को निशुल्क मॉक टेस्ट की सुविधा देंगे जोकि हमारे डिग्री कॉलेज इस्थित संस्थान पर आयोजित किये जायेंगे तथा प्रतिदिन 3बजे से ट्रायल क्लासेज दी जाएँगी ताकि प्रतियोगियों को संस्थान की उच्च गुणवत्तापरक शिक्षा का अनुमान हो सके, श्री अज़मी ने आये हुए लोगो का आभार व्यक्त किया मुख्य अतिथि श्री विवेक पाण्डेय ने आये हुए छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं मेँ सफलता प्राप्त करने की टिप्स दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.