फतेहपुर। न्यूज वाणी प्रदेश को अपराध मुक्त बनाए जाने के लिए सूबे की योगी सरकार ने महत्वपूर्ण पहल करते हुए जनपद की यूपी 100 पुलिसिंग सेवा को और मजबूत बनाए जाने के लिए 20 मोटरसाइकिल की सौगात दी गयी जिसे पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बुधवार को अपराध नियंत्रण एवं जन सुरक्षा के लिए शहर के ज्वालागंज चैराहे से यूपी 100 की मोटरसाइकिलों को पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोटरसाइकिल के जरिए गश्त होने से शहर व अन्य जगह में जहां तंग गलियां होने के कारण पुलिस के बड़े वाहन वहां तक नहीं पहुंच पाते थे जिससे अपराधी अपराध कर भागने में आसानी से सफल हो जाते थे।मोटरसाइकिल से गश्त होने से अब तंग गलियों तक पुलिस आसानी से पहुंच सकेगी और अपराध करके भागने वालों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा जिससे जनपद में होने वाले अपराधों को रोकने में पुलिस और मजबूत होगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि जनपद को मिली 20 यूपी 100 की मोटरसाइकिलो में एक मोटर साईकिल को रिजर्व में रखा गया है शेष 19 में नगर कोतवाली में में 6 ,खागा व बिन्दकी कोतवाली में चार-चार जबकि जहानाबाद, ललौली, गाजीपुर , हुसैनगंज , एवं थारियांव थाने में क्रमश एक एक मोटरसाइकिल दी गई है प्रत्येक मोटर साईकिल दो आरक्षी अथवा एक आरक्षी के साथ एक होमगार्ड का जवान तैनात किया गया है यूपी 100 की बाइक फ्लैशर लाइट के साथ एम्पलीफायर हूटर और फस्टेड किट समेत अन्य आधुनिक सुविधा से लैस है। शीघ्र ही इन गाड़ियों में वायरलेस सेट जीपीएस वं अन्य सुविधाएं मुहैया कराईं जायँगी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर कपिल देव मिश्रा, सदर कोतवाल आरके सिंह, आरआई रेडियो भारत सिंह सेंगर,डायल 100 प्रभारी सनुज यादव तपेश मिश्रा बाकरगंज चैकी प्रभारी आशीष सिंह, हरिहरगंज चैकी प्रभारी अंकुर कैथवार ,व्यापर मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी,वितरक संघ अध्यक्ष प्रदीप गर्ग,मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रेदेश सचिव आदित्य कुमार गुप्ता, निधि तिवारी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।